Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / भूपेश शामिल हुए गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में

भूपेश शामिल हुए गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में

रायपुर, 12 नवंबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां खालसा स्कूल में आयोजित गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में शामिल हुए। उन्होंने गुरू ग्रन्थ साहिब में मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

श्री बघेल ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुनानक देव महान संत थे जिन्होंने जीवन जीने की कला सिखलाई। उन्होंने प्रेम, सदाचार, भाईचारा और समानता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने गुरुनानक देव के जीवन से जुड़े प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरुनानक देव जी ने जो खरा सौदा किया वही आज लंगर के रूप में प्रसिद्ध है।

उन्होने सिख समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिख समाज की पहचान एक जिंदा दिल कौम के रूप में है। हर परिस्थिति में कैसे खुश रहा जा सकता है उनसे सीखा जा सकता है। इस अवसर पर गुरूदारा प्रमुख श्री दिलीप सिंह होरा, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री कृपाल सिंह होरा, श्री निरंजन सिंह खनूजा, श्री इन्द्रजीत सिंह छावड़ा और प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का शाल, श्रीफल और सरोपा भेंट कर स्वागत किया।