Thursday , September 18 2025

रमन ने पानी टंकी हादसे में आरक्षक की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 29 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजधानी के पुलिस लाईन के आवासीय क्षेत्र में ओवरहेड पानी टंकी के अचानक गिरने से एक आरक्षक की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया।

डा.सिंह ने दिवंगत आरक्षक के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।डॉ.सिंह ने हादसे में घायल जवान के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और अधिकारियों को उनका बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने जारी बयान में आरक्षक की मौत के लिए पुलिस  आधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।उन्होने आरोप लगाया कि 18वीं बटालियन के जवानों को पुरानी पानी की टंकी तोड़ने का काम अधिकारियों ने सौंपा था,टंकी तोड़ते समय जर्जर टंकी अचानक गिर गई जिससे जवान की मौत हो गई।उन्होने मृत जवान के परिवारजनों को एक करोड़ रूपए का मुआवजा दिए जाने तथा घायल जवान के परिजनों को 25 लाख रूपए दिए जाने की मांग की है।