Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / जानिए उत्तर प्रदेश के रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव कब होगा …

जानिए उत्तर प्रदेश के रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव कब होगा …

 
सपा संरक्षक मुलायम स‍िंंह यादव के न‍िधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट और सपा नेता आजम खान की सदस्‍यता रद होने के बाद र‍िक्‍त हुई रामपुर व‍िधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने रामपुर की व‍िधानसभा सीट और मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर द‍िया है। चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि 5 दिसंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा। बता दें क‍ि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट र‍िक्‍त हो गई थी। वहीं आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट रि‍क्‍त हो गई थी। दोनों सीटों पर सपा के कद्दावर नेताओं ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी।
भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए गए सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर शहर सीट के विधायक मोहम्मद आजम खां की विधानसभा की सदस्यता 28 अक्‍टूबर को समाप्त कर दी गई। इस मामले में गुरुवार 27 अक्‍टूबर को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 वर्ष की सजा सुनाई थी।