रायपुर 04 अप्रैल।छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाओं का आदेश जारी किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारीआलोक अवस्थी, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम को आयुक्त कृषि के पद पर पदस्थ किया गया है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी मनिवासगन, संचालक ठाकुर प्यारेलाल सिंह ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर के पद पर पदस्थ करने के लिए कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग को सौंपी गई है।मुख्यमंत्री के सचिव एम.के.त्यागी को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए ठाकुर प्यारे लाल राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (एसआईआरडी) निमोरा के संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज ही जारी एक अन्य आदेश में गत 31 मार्च के अपने आदेश को संशोधित करते हुए तीन अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की गई हैं।इस आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अन्बलगन पी, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ मर्यादित तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) रायपुर को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है और उन्हें प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ रायपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जन्मेजय महोबे, उप सचिव राजभवन सचिवालय को आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के पद पर पदस्थ किया गया है।भारतीय वन सेवा के अधिकारी आशीष भट्ट, सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India