जगदलपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान ताड़मेटला में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन भी किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री में अपने उद्बोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवानों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। साथ ही बताया कि बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पामेड़ में बैंक की शुरुआत की गई है। वहीं 20 माह जवानों ने 450 नक्सलियों को मार गिराया है, 1578 को गिरफ्तार किया गया है। मार्च 2026 में देश नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा 1589 नक्सलियों ने हथियार छोड़ चुके है। 50 बंद स्कूल फिर से खोले गए है। 327 गावों में बुनियादी सुविधाएं मिली है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा में कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कलेक्टर अजीत वसंत ने इस मौके पर जिला कार्यालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर पूजा अर्चना भी की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने देशभक्ति से संबंधित भाषण, गीत और कविता प्रस्तुत किए। कलेक्टर वसंत ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए वीर शहीदों को नमन किया।
मंत्री केदार कश्यप ने बालोद में फहराया तिरंगा
जिला मुख्यालय बालोद के स्व सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मुख्य अतिथि वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मंत्री केदार कश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने आसमान में गुब्बारा एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत भी छोड़े। इस दौरान मुख्य अतिथि केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ के जनता के नाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन भी किया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान करते हुए सहित के परिवारों का भी सम्मान किया इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से जो देशभक्त पूरे देश में देखने को मिली है वह अद्भुत है आज यह मैं इस आयोजन में स्पष्ट रूप से देख रहा हूं।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बालोद जिले में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काफी उत्साह देखने को मिला उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि बालोद जिले ने कम समय में एक उत्कृष्ट जिला होने का प्रमाण पूरे प्रदेश में प्रस्तुत किया है और यह लगातार विकास की और अग्रसर है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का संकल्प लिया है उसी के परिणाम स्वरुप हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी भी विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं मैं पूरे प्रदेश वासियों को इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में पूरे देश में एक अलग ही वातावरण देखने को मिला है।
बरसते पानी में फहराया तिरंगा
आपको बता दें कि सुबह से ही बारिश हो रही थी इसके बावजूद भी आज बरसते पानी में रंगारंग महोत्सव और ध्वजारोहण मंत्री ने किया इस दौरान संगीत और परेड कमांडरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परेड का प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित भी किया गया इस दौरान मंत्री केदार कश्यप के साथ विधायक संगीता सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख सहित अन्य मौजूद रहे।