
हैदराबाद 25 नवम्बर।उत्तरप्रदेश की अंजुमन गुंचाए इस्लाम कमेटी के अध्यक्ष रफीक वारसी उर्फ अल्लू मियां ने तेलंगाना में कांग्रेस के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।उन्होने मिल्लत के भाईयों से तेलंगाना में केसीआर के भ्रष्ट शासन से मुक्ति के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।
अल्लू मियां पिछले कई दिनों से तेलंगाना में डेरा डाले हुए हैं और लगातार मिल्लत के लोगो की बैठके कर रहे है और सभाएं कर रहे है।उन्होने लोगो को समझाने की कोशिश की है कि केसीआर,ओवैसी और मोदी का एक गठजोड़ काम कर रहा है और यह तीनों कांग्रेस को कमजोर करने के लिए काम कर रहे है।उन्होने कहा कि मोदी के सत्ता में आने के बाद देश में नफरत का बोलबाला है और मिल्लत के लोग निशाने पर है,पर इनसे गठजोड़ करने वाले ओवैसी और केसीआर को इससे कुछ लेना देना नही है।उन्हे केवल सत्ता चाहिए।
अल्लू मियां ने कल सब्बीर अली और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ निजामाबाद में सभा को सम्बोधित किया। अल्लू मियां मुख्य रूप से मिल्लत के लोगो को यह समझाने के प्रयास में है कि ओवैसी उनके हितैषी नही है बल्कि वह भाजपा के हाथों में खेलकर नफरत फैलाने वालों को सहयोग कर रहे है।वह आजादी के बाद नेहरू गांधी परिवार और कांग्रेस द्वारा मिल्लत के लोगो आगे बढ़ाने में किए योगदान की भी जानकारी दे रहे है और यह भी पूछ रहे है कि कांग्रेस के अलावा अगर किसी ने कुछ किया है तो वह भी मंच पर आकर बताएं।

उन्होने कहा कि देश एवं प्रदेश की तरक्की के लिए सबसे बड़ी जरूरत सामाजिक एकता बरकरार रहने की है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने इसी मकसद से कन्याकुमारी से कश्मीर तक पद यात्रा की और मोहब्बत का पैगाम हर जगह पहुंचाया।अमन एवं भाईचारे को मजबूत करने और साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने को जरूरी बताते हुए लोगो खास कर मिल्लत के भाईयों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
श्री मियां ने तेलंगाना के मिल्लत के भाईयों से अपील करते हुए कहा कि इस समय सबसे बड़ी जरूरत देश में नफरत के माहौल को रोकने की है और राष्ट्रीय स्तर पर इसे मौजूदा समय में केवल कांग्रेस ही रोक सकती है।
श्री मियां अमेठी के रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और स्वं राजीव गांधी जी के समय से गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते है।साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने वाले नेता की इनकी छवि है।मिंया तेलंगाना से पहले छत्तीसगढ़ में जाकर वहां कांग्रेस का प्रचार किया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India