रायपुर 18 जनवरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने मंत्री ओपी चौधरी के निवास पर अपनी व्यथा सुनाने गये बीएड डिग्रीधारी बर्खास्त शिक्षकों के साथ किये गये कथित दुर्व्यवहार और अमानवीय बर्ताव की कड़ी निंदा की है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षक कोई अपराधी नहीं है। वे सरकार की अनिर्णय वाली स्थिति का शिकार है। साय सरकार उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समान वेतन पर समायोजन करने के बजाये उनको पुलिस से प्रताड़ित कराया जाना अनुचित है। कांग्रेस मांग करती है कि बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों को तत्काल नौकरी पर बहाल किया जाये, नये जगह समायोजन किया जाये।
उन्होने कहा कि मंत्री ओपी चौधरी जब विपक्ष में थे तब रोज शैक्षणिक संस्थानों कोचिंग संस्थानों में जाकर युवाओं के रोजगार के लिये लच्छेदार बाते करते थे। आज जब सत्ता में आ गये है तो उनको युवाओं से मिलने की फुर्सत नहीं है। उनके घर न्याय मांगने पहुंची महिला शिक्षकों उनके दुधमुंहे बच्चों को घंटो तक अवैधानिक रूप से बंधक बनवाया गया। उनको संगीन धाराओं में फंसाने की धमकियां दिलवाया गया। सत्ता में आने के बाद भाजपाई सत्ताधीशों की मानवीय संवेदना नष्ट हो गयी है।