
देहरादून 28 नवम्बर।उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिये गये हैं।
सभी श्रमिकों को निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वी0 के0 सिंह इस दौरान मौजूद थे। केन्द्र सरकार ने बचाव अभियान में पूरी मदद की और प्रधानमंत्री ने समूचे अभियान पर निगरानी रखी।
समूचे बचाव अभियान के दौरान भोजन, पानी, दवाएं और ऑक्सीजन निरंतर श्रमिकों तक पहुंचाई गई। केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों ने युद्धस्तर पर समन्वय के साथ काम किया और फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India