Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सीबीआई ने लालू,राबड़ी एवं तेजस्वी के खिलाफ दाखिल किए आरोप पत्र

सीबीआई ने लालू,राबड़ी एवं तेजस्वी के खिलाफ दाखिल किए आरोप पत्र

नई दिल्ली 17 अप्रैल।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव सहित 12 लोगों तथा दो कम्पनियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किये हैं।

यह भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम(आई.आर.सी.टी.सी.)के दो होटल का संचालन अनुबंध एक निजी कम्पनी को देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में है।अधिकारियों ने बताया कि आरोप पत्र कल नई दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में दाखिल किये गये।

अब लारा प्रोजेक्ट्स के नाम से जानी जाने वाली तत्कालीन डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को भी आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई ने पिछले साल जुलाई में इस बारे में एक मामला दर्ज कर पटना, रांची और भुवनेश्वर सहित बारह स्थानों पर छापे मारे थे।