सीधी/भोपाल 18 अप्रैल।मध्यप्रदेश के सीधी जि़ले में बारात ले जा रहे मिनी ट्रक के सोन नदी में गिरने से 21 बारातियों की मौत हो गई।तीन घायलों की स्थिति गंभीर है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 12 लोग घटना में घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है।राहत और बचाव कार्य समाप्त हो गया है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कल रात देवसर के हर्राबिजी गांव से एक बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी। इसी दौरान हनुमना रोड पर सोन नदी पर बने हनुमान पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये तथा घायलों को 50 हजार रूपये देने की घोषणा की है।घटना की न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं।