Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / गलत प्रक्रिया से महत्वपूर्ण फाइलों को स्वीकृत नही करें अधिकारी – रमन

गलत प्रक्रिया से महत्वपूर्ण फाइलों को स्वीकृत नही करें अधिकारी – रमन

(फाइल फोटो)

रायपुर 05 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कतिपय अधिकारियों द्वारा पिछली तारीखों से अहम फाईलों को मंजूरी देने के प्रति आगाह किया है।  

   सत्ता परिवर्तन की इस प्रक्रिया के बीच आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासनिक अधिकारियों को समझाइस दी है।डा.सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं जोकि पूर्णतः अनुचित है।

   उन्होने इस पोस्ट में कहा कि ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूँ कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए।”