नई दिल्ली 23अप्रैल।राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सात विपक्षी दलों के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को हटाने के लिए लाए जाने वाले महाभियोग प्रस्ताव की नोटिस को खारिज कर दिया है।
श्री नायडू ने कांग्रेस के नेतृत्व में दी गई नोटिस को आज खारिज करते हुए कहा कि मैंने पाचों मुद्दों पर महाभियोग के प्रस्ताव को पहले परखा। कोई भी तथ्य ऐसा नहीं था जो मुख्य न्यायाधीश के खराब व्यवहार की पुष्टि करता हो।
उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश पर लगाए आरोपों की जांच करने पर पाया गया कि वह इस तरह के आरोपों में दोषी नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को ध्यान से पढ़ने, कानूनी राय लेने और संवैधानिक विशेषज्ञों से बातचीत करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा कि महाभियोग का प्रस्ताव सही नहीं है।
श्री नायडू ने कहा कि..मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि इसे खारिज किया जाना चाहिए और मैं अपने इस निर्णय से संतुष्ट हूं..।