मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रवींद्र बेर्डे का निधन हो गया है। महज 78 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
कैंसर से पीड़ित रवींद्र बेर्डे
रवींद्र बेर्डे का निधन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के चलते हुआ है। कहा जा रहा है कि पिछले काफी समय से वह इस बीमारी से पीड़ित थे। कुछ महीने से उनका इलाज टाटा अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था।
जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। उनके निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक में डूब गई है। रवींद्र बेर्डे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, बहू और पोते-पोतियां हैं।
300 से अधिक फिल्मों में किया काम
एक्टर ने अपने अब तक के करियर में कम से कम मराठी की 300 फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई। महज 20 साल की उम्र से वह थिएटर से जुड़े थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India