Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले की सुनवाई निष्पक्ष हो,यहीं चिन्ता-सुको

कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले की सुनवाई निष्पक्ष हो,यहीं चिन्ता-सुको

नई दिल्ली 26 अप्रैल।उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा है कि उसकी असल चिंता यह है कि कठुआ दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले की सुनवाई निष्‍पक्ष हो।

मुख्य न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अगर उसे ऐसा महसूस होगा कि मामले की निष्‍पक्ष सुनवाई नहीं हो रही है, तो इसे कठुआ से बाहर स्‍थानांतरित कर दिया जाएगा।

पीठ ने कहा कि निष्‍पक्ष सुनवाई न केवल आरोपियों,बल्कि पीडिता के परिजनों की भी होनी चाहिए। पीठ ने कहा कि संबंधित पक्ष और उनके वकीलों को पूरी सुरक्षा दी जानी चाहिए।