नई दिल्ली 03मई। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 20 नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) स्थापित करने और 73 मेडिकल कॉलेजों का स्तर बढ़ाने की योजना को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कल यह निर्णय प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लिया गया है।नये एम्स के निर्माण का पूरा खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगी।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय देश में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से निपटने के वास्ते लिया गया है।