लखनऊ 27 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश में संवेदनशील क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम के बीच एहतियात के तौर पर लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, मथुरा और बुलंदशहर सहित करीब 21 ज़िलों में कल रात से इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।
पुलिस महानिदेशक ओ.पो. सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गयी है।उन्होने बताया कि..प्रदेश में पिछले चार दिनों से पूरी शांति है। लॉ एंड आर्डर काफी मैनटेंड है, लेकिन फिर भी हमने स्टेटिजिक डिप्लॉयमेंट अपनी फोर्स का कर रखा है उन सभी संवेदनशील स्थानों में, जहां पिछले शुक्रवार को हिंसात्मक कार्रवाइयां हुई थी। उन सभी पर हमारी नजर है, उन सभी पर हम इन्टेंसिव पेट्रोलिंग कर रहे है..।
पुलिस जुमे की नमाज के चलते खास एहतियात बरत रही है और सामान्य पुलिस बलों के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स, अर्धसैनिक बलों, पीएसी और त्वरित कार्रवाई बल की टीमों की रणनीतिक तैनाती की गई है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इन टीमों की अगुवाई कर रहे हैं और साथ ही साथ संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है।