Friday , December 27 2024
Home / राजनीति / CM मोहन ने खरगोन को न्यू ईयर पर दी करोड़ों की सौगातें

CM मोहन ने खरगोन को न्यू ईयर पर दी करोड़ों की सौगातें

अंग्रेजी कलेंडर का नया साल जिलेवासियों के लिए यादगार बन गया। साल के पहले दिन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले में करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की सौगात लेकर पहुंचे। संभवतया यह पहला अवसर था जब मुख्यमंत्री के साथ इंदौर संभाग के मंत्रियों के साथ ही सांसद, विधायक भी एक मंच पर मौजूद रहे। 2.30 बजे सीएम मंच पर पहुंचे। यहां मंत्रियों, सांसदों, विधायको ने सीएम का पुष्पगुच्छ के साथ ही आदिवासी संस्कृति की पहचान तीर- कमान सौंपकर सीएम का स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने रिमोट दबाकर 182 करोड़ रुपए की लागत से जिले सहित इंदौर संभाग में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास- लोकार्पण किया।

इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इंदौर संभाग के 167 करोड़ रुपए लागत के 41 विकास कार्यों, नानकोडी बैराज, 7.54 करोड़ लागत की झिरन्या और करही बैराज भगवानपुर, भिकनगांव झिरनिया मार्ग पर 5.88 करोड़ लागत के नवीन पुल निर्माण, कायाकल्प योजना 2.0 अंतर्गत खरगोन जिले में 2 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्यों का बटन दबाकर शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 132वें वर्ष में प्रवेश कर रहे नवग्रह मेले का पूजन-अर्चन कर शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए।

सीएम ने सभा के दौरान जनता को आश्वस्त किया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई योजनाएं आगे भी चलती रहेगी, विकास कार्यों को नई सरकार गति देने के लिए संकल्पित है। सीएम ने यहां भाजपा को विधानसभा में प्रचंड बहुमत देने पर जनता का आभार भी जताया। दोपहर करीब 1.30 बजे सीएम का हेलीकाप्टर कसरावद रोड स्थित मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने हेलीपेड पर पहुंचे। यहां से खुली जीप में सवार होकर नवग्रह मेला मैदान स्थित सभास्थल पहुंचे। सीएम के पहुंचने पर उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं, आमजन, व्यापारियों आदि ने सीएम का ढोल- तांशों, पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया। हेलीपेड से सभास्थल के करीब डेढ़ किमी के मार्ग पर 40 स्वागत मंच लगाए गए थे, जहां से लोगों ने पुष्पवर्षा कर सीएम का अभिनंदन किया। सीएम करीब 2.20 बजे जन आभार यात्रा करते हुए श्री नवग्रह मंदिर पहुंचे। यहां नवग्रह देवताओं के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद सभास्थल पर ही श्री नवग्रह मेले का भूमिपूजन किया। पंडित लोकेश जागीरदार ने मंत्रोच्चार से भूमिपूजन संपन्न कराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है- सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, 21वीं सदी के भारत में अपार संभावनाएं छुपी हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व परिचित है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बना है। हम उनके नेतत्व में मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने लार्ड मेकाले द्वारा लागू की गई शिक्षा नीति में आमूल-चूल परिवर्तन किया है। प्रदेश में इस नई शिक्षा नीति के तहत हर जिले में एक-एक ऐसा कॉलेज खोला जाएगा, जहां विद्यार्थियों के‍ लिए सभी कोर्स उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि विकास गतिविधियों और जनकल्याण कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए उनकी समीक्षा संभाग स्तर पर की जाएगी। इसी क्रम में इंदौर संभाग की समीक्षा खरगोन में रखी गई है। विकास-जनकल्याण, कानून व्यवस्था और जनसुविधा से संबंधित गतिविधियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसी के चलते गुना में हुई बस दुर्घटना के दोषियों पर कठोर कार्यवाही की गई है।

प्रदेश से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत-वंदन किया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई में मालवा-निमाड़ के क्रांतिकारियों का अमूल्य योगदान रहा है। टंट्या मामा और चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान से ही स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त हुआ। लोकतांत्रिक व्यवस्था ने गरीब परिस्थिति के प्रतिभावान व्यक्तियों को देश की बागडोर संभालने का अवसर प्रदान किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना देकर देश के विकास को गति प्रदान की। अब देश नई व्यवस्था से जुड़ने जा रहा है। राजा के रूप में जनसेवक और आदर्श पुत्र के प्रतिमान भगवान श्री राम 22 जनवरी को अयोध्या में विराजेंगे, इस अद्भुत और अविस्मरणीय पल का सम्पूर्ण विश्व साक्षी होगा। मध्यप्रदेश से जिन-जिन मार्गों से श्रद्धालु अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे, उन सभी मार्गों पर फूल बिछाकर श्रद्धालुओं का स्वागत-वंदन किया जाएगा।

कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, ज्ञानेश्वर पाटिल, शंकर लालवानी, छतर सिंह दरबार, राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार, पूर्व मंत्री तथा विधायक अर्चना चिटनीस सहित क्षेत्र के विधायकगण, जनप्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही तथा विशाल जनसमुदाय उपस्थित था।