Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / आंधी और बारिश के कारण कई स्थानों पर जनजीवन अस्त व्यस्त

आंधी और बारिश के कारण कई स्थानों पर जनजीवन अस्त व्यस्त

( फाइल फोटो)

नई दिल्ली 09मई।देश के उत्तरी क्षेत्र के कई भागों में कल आंधी और बारिश के कारण कई स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले में कल भारी वर्षा और ओलावृष्टि से थानामंडी के पहाड़ी इलाके में बंजारा जनजातीय समुदाय के दस परिवार फंस गए।इन क्षेत्रों में फंसे परिवारों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की गई है।

इस प्राकृतिक आपदा में सड़क का एक बड़ा हिस्सा भी चपेट में आ गया। खानाबदोश बक्करवालों के दस परिवार जो ऊपरी क्षेत्रों में जा रहे थे फंस गए।रात को इस इलाके में व्यापक राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। मनयाल और राजधानी इलाकों में जहां बादल फटा था सड़क से मलवा हटाने का काम किया गया। सड़क को इस समय साफ कर लिया गया है और खानाबदोश लोगों को भी सुरक्षित बचा लिया गया है।