न्यूयार्क 09 मई।संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमरीका के अलग हटने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अन्य देशों से समझौते में बने रहने का आग्रह किया है।
यूरोपीय संघ के राजनयिक मामलों की प्रमुख फेडेरिका मोगे रिनी ने कहा कि ईरान जब तक परमाणु कार्यक्रम से संबंधित प्रतिबद्धताएं पूरी करता रहेगा, यूरोपीय संघ समझौते के साथ बना रहेगा।ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और जर्मनी ने समझौते से अलग हटने पर अमरीका की आलोचना की है।
उधर, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने अमरीका के फैसले का मजबूती से समर्थन किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India