Thursday , September 18 2025

महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 3236 हुई

मुबंई 17 अप्रैल।महाराष्‍ट्र में 34 नये मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्‍या 3236 हो गई है और 194 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 300 मरीज ठीक हो गये हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने नागरिकों के लिए टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन शुरु की है ताकि वे कोरोनोवायरस से जुडे अपने संदेह दूर कर सकें और इसके लिए उन्हे उचित मार्गदर्शन मिल सके। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने राज्य के डॉक्टरों से इसके लिए योगदान देने की अपील की है।

इस बीच रायगढ़ जिले की 15 तहसीलों में, पिछले दो दिनों से कोरोनावायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं पनवेल में कोरोना बाधित लोगों की बढती संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 100 बेड के अस्पताल का प्रावधान कर यह सुविधा महानगर निगम को सौप दी है।