Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को स्कूल कॉलेजों में रहेगी छुट्टी – बृजमोहन  

छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को स्कूल कॉलेजों में रहेगी छुट्टी – बृजमोहन  

रायपुर, 11 जनवरी।छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा एवं धार्मिक न्यास मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 22 जनवरी को राज्य के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूल, कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की हैं।

     श्री अग्रवाल ने आज यह घोषणा पत्रकारों से चर्चा के दौरान की।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को ‘‘श्री रामलला दर्शन योजना’’ के तहत अयोध्या ले जाया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार इंडियन रेलवे एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन से अनुबंध कर एक ट्रेन बुक करेगी जो सप्ताह में एक दिन चलेगी। जिसमें एक बार में 850 से 1000 श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने जा सकेंगे।

     उन्होने बताया कि ट्रेन में बुजुर्गों और दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उनके साथ एक सहायक को जाने की अनुमति होगी। साथ ही यात्रियों के स्वास्थ्य सुविधा हेतु डॉक्टर भी तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी।