Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / असम में हुई हिंसा की होगी उच्चस्तरीय जांच- हिंमता

असम में हुई हिंसा की होगी उच्चस्तरीय जांच- हिंमता

(फाइल फोटो)

गुवाहाटी 16 दिसम्बर।असम सरकार ने कहा है कि राज्‍य में हाल ही में हुई हिंसा की उच्‍चस्‍तरीय जांच की जायेगी।

राज्‍य के वित्‍त मंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने बताया कि हिंसा करने वालों पर 136 मामले दर्ज किये गये हैं और 190 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।श्री सरमा ने यह भी कहा कि नये कानून से असम में अधिकतम पांच लाख 42 हजार लोगों को नागरिकता मिल सकती है। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि राज्‍य में करोड़ों लोगों को बसाया जायेगा।

इस बीच, राज्‍य में स्थ्‍िाति में सुधार होने के बाद आज गुवाहाटी में दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया। कार्यालय, बैंक, व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठान फिर से खुल गये हैं और सड़कों पर यातायात भी सामान्‍य है। डिब्रुगढ़ में भी दिन के कर्फ्यू में ढील दी गई है।