Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / पंजाब: नाबालिगा को किडनैप करने के मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

पंजाब: नाबालिगा को किडनैप करने के मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

साहनेवाल के अधीन आते इलाके लोहारा से एक युवक ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर किडनैप कर लिया। थाना साहनेवाल की पुलिस ने नाबालिगा के पिता सतपाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ किडनैप करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

पुलिस को दिए बयान में सतपाल ने बताया कि वह और उसकी पत्नी काम पर चले गए और उसकी 17 साल की बेटी घर पर अकेली थी। शाम को जब वे घर वापस आए तो उनकी बेटी घर पर नहीं थी। उसे शक है कि किसी व्यक्ति ने उनकी बेटी को विवाह का झांसा देकर किडनैप किया है। सब-इंस्पैक्टर रघुवीर सिंह ने बताया कि आरोपी व नाबालिगा को लेकर पुलिस तलाश कर रही है ।