रायपुर 15 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे में कई लोगो मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
डा.सिंह ने यहां जारी शोक सन्देश में कैंट रेलवे स्टेशन के पास फ्लाई ओवर हादसे में कई नागरिकों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया और दिवंगतों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
मिली खबरों के मुताबिक घटनास्थल से 18 शव निकाले जा चुके है।राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।