बेंगलुरू 17 मई। जनता दल(एस)के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी ने सुश्री ममता बनर्जी और सुश्री मायावती सहित सभी गैर भाजपा दलों के नेताओं से अपील की है कि वे कर्नाटक में सरकार बनाने की कोशिशों का विरोध करें।
श्री कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस और जनता दल( एस) के विधायकों को अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बनाने के वास्ते धमकियां दे रही हैं और अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं।श्री कुमारस्वामी ने बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल द्वारा भाजपा को 15 दिन का समय दिए जाने पर भी आपत्ति व्यक्त की। बाद में वे भी कांग्रेस नेताओं के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए।
इस बीच, श्री सिद्धारमैया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भाजपा से कहा है कि वह अपने समर्थक विधायकों की सूची उसे सौंपे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।