Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / पाकिस्तान की गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद

पाकिस्तान की गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद

(फाइल फोटो)

जम्मू 18 मई।जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे अरनिया, आर.एस.पुरा और रामगढ़ सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार से भारी गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया और चार नागरिक मारे गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।उऩ्होने बताया कि..अरनिया क्षेत्र में एक सीमा चैकी पर तैनात बीएसएफ का जवान कांस्टेबल सीता राम उपाध्याय, जो झारखंड से था, गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया।उसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

उन्होने बताया कि आर.एस.पुरा क्षेत्र में एक दम्पत्ति की गोलाबारी में मौत हो गई, जबकि दो अन्य नागरिकों की जानें अरनिया क्षेत्र में एक गांव में हुई। दोनों ओर से गोलाबारी का ये सिलसिला सुबह 11 बजे तक चलता रहा। गोलाबारी के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में स्कूल अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे।