Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगे पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानें

छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगे पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानें

रायपुर, 20 जनवरी।श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।

   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया हैं।मुख्यमंत्री ने जन आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

   श्री साय के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर 22 जनवरी को सभी शासकीय संस्थानों में दोपहर ढ़ाई बजे तक अवकाश का आदेश भी सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है।