Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / बुलडोजर चलाना भाजपा का अलोकतांत्रिक और अतिवादी चरित्र- कांग्रेस

बुलडोजर चलाना भाजपा का अलोकतांत्रिक और अतिवादी चरित्र- कांग्रेस

रायपुर 25 जनवरी।छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ आज कवर्धा में की गई बुलडोजर की कार्यवाही को कांग्रेस ने भाजपा का अलोकतांत्रिक और अतिवादी चरित्र बताया है।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने आज यहां जारी कहा कि यह भय और आतंक फैलाने के लिये की गयी कार्यवाही है। अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये। अपराधी कोई भी हो कानून से बड़ा नहीं हो सकता। अपराध और अपराधी के खिलाफ कार्यवाही के लिये बाबा साहब का संविधान है। यदि किसी ने अपराध किया है तो कानून के अनुसार पुलिस कार्यवाही करें और न्यायालय उस पर फैसला सुनायेगा लेकिन बिना कानूनी प्रक्रिया के सरकार का बुलडोजर चलाना तालिबानी प्रवृत्ति है।

     उन्होने कहा कि घर में पूरा परिवार रहता है अपराध कोई एक व्यक्ति करता है एक व्यक्ति के द्वारा किये गये अपराध की सजा पूरे परिवार को नहीं दी जानी चाहिये। अपराधी के मां-बाप, पत्नी, बच्चे, भाई-बहनों का क्या अपराध है कि बेघर कर दिया जाय। कांग्रेस भाजपा के इस अतिवादी चरित्र की कड़ी निंदा करती है।

     श्री बैज ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाहियां पहले भी नियमित रूप से होती रही है लेकिन तय प्रक्रिया के अनुसार नोटिस, पूर्व सूचना देकर, सुनवाई का अवसर देने के बाद ही सख्त कार्रवाई करना प्रशासन का दायित्व है। केवल राजनीतिक लाभ के लिए डर और भय का वातावरण बनाने, तत्परता दिखाने इस तरह की विध्वंसात्मक कार्रवाई अन्याय है।