Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों के लिए 69 अरब रूपये के उपकरण खरीदने को मंजूरी

सुरक्षा बलों के लिए 69 अरब रूपये के उपकरण खरीदने को मंजूरी

नई दिल्ली 28मई।रक्षा खरीद परिषद ने रक्षा बलों के लिए 69 अरब रूपये से अधिक मूल्य के रक्षा उपकरण खरीदने की मंजूरी दे दी है।

परिषद् ने थलसेना और वायुसेना द्वारा रॉकेट लांचरों के लिए रात के अंधेरे में लक्ष्य पर सही निशाना लगाने के काम आने वाले थर्मल इमेजिंग नाइट साइट्स की खरीद की मंजूरी दे दी है।

परिषद ने एसयू-30 एमकेआई विमानों के लिए लम्बी दूरी की डुअल ब्रैंड इंफ्रारेड इमेजिंग सर्च एण्ड ट्रैक सिस्टम के डिजाइन और विकास को स्वीकृति दी है। यह प्रणाली दिन और रात दोनों समय में काम करेगी और विमानों की क्षमता में भी वृद्धि करेगी। इन मंजूरियों के साथ ही परिषद ने पिछले आठ महीनों में स्वदेशीकरण पर जोर देते हुए सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के काम को तेजी से आगे बढ़ाया है।

करीब 44 हजार करोड़ रुपये मूल्य की उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई जिसमें 32 हजार करोड़ रुपये में से ज्यादा के उपकरण भारत में बनाए जाएंगे।