Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / डीएमएफ की राशि का उपयोग जनहित से जुड़े कार्यों में करने का निर्देश

डीएमएफ की राशि का उपयोग जनहित से जुड़े कार्यों में करने का निर्देश

कोरबा 02 फरवरी।छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने अधिकारियों को  जिला खनिज फंड(डीएमएफ) की राशि का उपयोग जनहित से जुड़े कार्यों में करने का निर्देश दिया हैं।

     श्री देवांगन ने आज यहां आयोजित जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी परिषद को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरबा आदिवासी बाहुल जिला है और प्रधानमंत्री ने जिले के खनिजों से प्राप्त रायल्टी से संबंधित जिले के विकास हो सके इसके लिए अनेक अधिकार परिषद को दिए हैं। डीएमएफ से जिले में स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधा सहित आवश्यकतानुसार अधोसंरचना की पूर्ति की जा सकती है।

  बैठक में उन्होंने विभागों और जन प्रतिनिधियों से प्राप्त विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा की और कहा कि जिले के विकास से संबंधित प्रस्तावों को शीघ्र ही प्रस्तुत करें। विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने भी बैठक को सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने शासी परिषद अन्तर्गत बैठक के विषय में  विस्तार से जानकारी दी।