
रायपुर 02फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने गत बुधवार को सेवानिवृत हुए भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश मिश्रा की पुलिस मुख्यालय में संविदा नियुक्ति करते हुए उन्हे महानिदेशक(जेल) के पद पर पदस्थ किया गया हैं।
गृह विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार श्री मिश्रा को विशेष कर्तव्य अधिकारी(ओएसडी) पुलिस मुख्यालय के पद पर पदस्थ करते हुए उन्हे सेचालक राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं।जेल विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में श्री मिश्रा को महानिदेशक(जेल) के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं। महानिदेशक(जेल) के पद पर संविदा पर नियुक्त रहे संजय पिल्ले के बारे कोई जानकारी नही दी गई है।
श्री मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस हैं। बिलासपुर आईजी रहने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली।हालांकि, तीन साल वे केन्द्र सरकार पर प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में भी रहे। 2022 में वे दिल्ली से लौटे। राज्य सरकार ने उन्हें डीजी का प्रमोशन तो दे दिया मगर कामकाज के मामले में उन्हें हांसिये पर ही रखा गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India