नई दिल्ली 08जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल चीन रवाना होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि शिखर सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।उन्होने कहा कि भारत, आतंकवाद से निपटने में सहयोग, सदस्य देशों के बीच संपर्क बढ़ाने और क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता लाने पर जोर देगा।सदस्य देशों के नेताओं के साथ श्री मोदी की छह बैठक होने की आशा है।
श्री मोदी कि चीनी राष्ट्रपति शी जिमपिंग के साथ कल द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होनी है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों में आपसी सहयोग के मूल्यांकन के साथ व्यापार और निवेश के क्षेत्र में संबंधों को और व्यापक बनाने पर विचार करेगी।एशिया के दोनों महाशक्तियों ने आपसी संबंधों को नई ऊंचाईया देने के लिए विस्तार से बातचीत की थी।
कल होने वाली शिखर बातचीत में दोनों नेता अपने अनौपचारिक मुलाकात के दौरान लिए गए निर्णय को लागू करने की दिशा में हुर्इ प्रगति की समीक्षा किए जाने का संभावना है।