न्यूयार्क 21 नवम्बर।भारत ने अफगानिस्तान के बाहर विशेष आतंकी क्षेत्र और आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकाने खत्म करने का आह्वान किया है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी उप-प्रतिनिधि तन्मय लाल ने बताया कि वैश्विक आतंकवाद से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतिबद्धता ज़रूरी है।
अफगानिस्तान पर कल संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष बैठक में श्री लाल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, इस्लामिक स्टेट, अलकायदा, लश्करे तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को शह और सहयोग देने वालों के खिलाफ कार्रवाई अब आवश्यक हो गई है।