
नई दिल्ली 11 जून।विदेश राज्य मंत्री वी0 के0 सिंह ने वार्षिक कैलाश मानसरोवर यात्रा को आज यहां से झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा आठ सितम्बर को संपन्न होगी।
इस यात्रा के दो रास्ते हैं। पहला उत्तराखंड के लिपुलेख से होकर जाता है जिसमें श्रद्धालुओं को काफी पैदल चलना पड़ता है। दूसरा रास्ता सिक्किम के नाथुला दर्रे से गुजरने वाले सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है जिससे वरिष्ठ नागरिक आसानी से जा सकते हैं।
श्री सिंह ने इस मौके पर बताया कि..यात्रा के लिए पन्द्रह सौ के करीब लोगों को चुना गया, जिसमें 18 बैच स्टॉफ्स यात्रियों के लिपुलेख से जाएंगे और दस बैच पचास यात्रियों के नाथुला से जाएंगे। यात्रा दुर्गम है इसलिए अबकी बार हमने दो अतिरिक्त ऑफिसर साथ रखे हैं। खासकर जो हमारे सीनियर सिटीजन्स हैं उनकी सहायता अनुसार..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India