रायपुर/नई दिल्ली 16 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
डॉ.सिंह ने आज रात नई दिल्ली प्रवास के दौरान श्री वाजपेयी के परिवारजनों से मुलाकात की और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दी।
एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया ने मुख्यमंत्री डॉ.सिंह को श्री वाजपेयी के स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जानकारी दी। झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास भी मुख्यमंत्री डॉ.सिंह के साथ थे।