रायपुर 18जून।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
श्री टंडन ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आज से कुछ बच्चों के शैक्षणिक जीवन की शुरूआत हो रही है और कुछ बच्चे नई कक्षा में प्रवेश कर रहे हैं।यह क्षण उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा। यह उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का समय है।उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज-राष्ट्र की प्रगति संभव है। बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
राज्यपाल ने अभिभावकों से अपील किया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और उन्हें इस शैक्षणिक सत्र में अवश्य प्रवेश दिलाएं।साथ ही उनका स्वागत कर उत्साहवर्धन भी करें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India