Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / यूपी: सीएम योगी ने विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र!

यूपी: सीएम योगी ने विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में विभिन्न पदों पर चयनित लगभग 1800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र बांटे। इन अभ्यर्थियों का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत चयन आयोग द्वारा किया गया है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, जिन अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया उसमें गृह विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में दन्त चिकित्सक, आयुष विभाग में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, सचिवालय में समीक्षा अधिकारी हिन्दी/उर्दू, सिंचाई विभाग में अवर अभियन्ता, राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय में निरीक्षक, आवास एवं विकास परिषद में अवर अभियन्ता तथा पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में टेक्नीशियन के पदों पर चयनित अभ्यर्थी हैं।