रायपुर 23 जून।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज छत्तीसगढ़ को मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कारों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य की जनता को बधाई दी है।
डा.सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों राज्य के बिलासपुर नगर निगम को स्वच्छता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर इसके लिए नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल सहित नगर निगम बिलासपुर के सभी पदाधिकारियों और वहां के नागरिकों को बधाई दी है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने इंदौर के कार्यक्रम में बिलासपुर को पुरस्कृत करते हुए हमारे स्मार्ट शहर नया रायपुर की भी प्रशंसा की है, जिससे हम सबका उत्साह और मनोबल बढ़ा है। डॉ.सिंह ने आज ही छत्तीसगढ़ को अनाज उत्पादन के मामले में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मेहनतकश किसानों की विशेष रूप से तारीफ की है।
श्री मोदी के हाथों छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया, वहीं नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कैम्पस में आयोजित समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India