ज्योतिष शास्त्र में शनिवार का दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन भगवान शनि की पूजा का विधान है। ऐसा कहा जाता है, जो जातक इस दिन शनि देव की पूजा भाव के साथ करते हैं उन्हें तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
शास्त्रों में इस दिन को लेकर कई सारे नियम और उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। तो आइए इस दिन के उपाय के बारे में जानते हैं –
शनिवार के दिन जरूर करें ये उपाय
शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद भगवान शनि की विधि अनुसार पूजा करें।
इस दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं। फिर उसकी सात बार परिक्रमा करें।
इस दिन ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें। इसके जाप से कुंडली में शनि दोष समाप्त होता है।
इस दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के सामने चौमुखा दीपक जलाएं। इससे घर में बरकत आती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन काले कुत्तों को रोटी खिलाना शुभ माना जाता है। इससे भगवान शनि प्रसन्न होते हैं।
नौकरी में उन्नति प्राप्त करने के लिए इस दिन एक काला कोयला जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से आमदनी में बढ़ोतरी होगी।
अगर आप प्रेम-विवाह करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। फिर भगवान शनि से अपनी मनोकामना बोलनी चाहिए।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					