Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भाजपा ने किया छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान  

भाजपा ने किया छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान  

रायपुर 02 मार्च।भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों का आज ऐलान कर दिया।इसमें सबसे चौकाने वाला नाम राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का है,जिन्हे रायपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।  

छत्तीसगढ़ से संसदीय सीटों से घोषित उम्मीदवार-

रायगढ़ – राधेश्याम राठिया

जांजगीर चांपा – कमलेश जांगड़े

कोरबा –  सरोज पांडे

सरगुजा – चिंतामणि महाराज

बिलासपुर – तोखन साहू

राजनांदगांव – संतोष पांडे

दुर्ग –      विजय बघेल

रायपुर –   बृजमोहन अग्रवाल

महासमुंद – रूप कुमारी चौधरी

बस्तर –   महेश कश्यप

कांकेर –  भोजराज नाग