Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / तमाम सख्ती के बाद भी राजधानी पहुंचकर पुलिस परिवारों ने किया प्रदर्शन

तमाम सख्ती के बाद भी राजधानी पहुंचकर पुलिस परिवारों ने किया प्रदर्शन

रायपुर 25 जून।तमाम कवायदों एवं सख्ती के बाद भी राजधानी पहुंचकर पुलिस परिवारों ने आज 11 सूत्रीय मांगो के लेकर प्रदर्शन किया।

राज्य भर में पुलिस लाईनों की घेराबन्दी,पुलिस परिवारों को कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी राजधानी के ईदगाहभाटा मैदान में पुलिस परिवारों की महिलाएं एवं दूसरे परिजन आज पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।मैदान को पहुंचने वाले हर रास्तों पर डेरा जमाए पुलिस कर्मियों की हर कवायद बेकाम हो गई।

तमाम सख्ती के कारण हालांकि बहुत ज्यादा संख्या में परिजन नही पहुंच सके,लेकिन इसके बाद भी कम तादाद में ही पुलिस परिवारों ने पहुंचकर अपना विरोध जता दिया।पुलिस परिवारों को समर्थन देने विधायक एवं जनता कांग्रेस के नेता श्री राय भी पहुंचे।कांग्रेस के भी नेता समर्थन में पहुंचे।कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस परिवारों को पुलिस हिरासत में लेकर केन्द्रीय जेल रायपुर ले जाया गया।उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई के बारे में फिलहाल पता नही चल सका है।