Wednesday , November 26 2025

टू जी स्पेक्ट्रम मामले से संबंधित मुद्दे बहुत संवेदनशील-सुको

नई दिल्ली 27 जून।उच्चतम न्यायालय ने आज कहा है कि टू जी स्पेक्ट्रम मामले से संबंधित मुद्दे बहुत संवेदनशील हैं और इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी को साफ छवि वाला होना चाहिए।

उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मैक्सिस मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी के खिलाफ मामले की सुनवाई करते हुए यह व्यवस्था दी।

उच्चतम न्यायालय की अवकाश पीठ ने कहा कि इस मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ आरोप लगना, गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए।