Tuesday , October 14 2025

पाकिस्तान सरकार आतंकी समूहों को सीधे मदद देने की दोषी- अमरीका

वाशिंगटन 23 अगस्त।ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार आतंकी समूहों को सक्रियता के साथ सीधे मदद देने की दोषी है।

अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता माइकल एंटन ने कल एक सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान भारत की कथित घेरेबंदी का बहाना बनाकर आतंकवादी गतिविधियों की मदद कर रहा है। ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान में भारत के विकास कार्यों को लेकर पाकिस्तान के दुष्प्रचार को गलत बताया है।

उन्होने कहा कि अफगानिस्तान में भारत जो कुछ कर रहा है वह पाकिस्तान के लिए खतरा नहीं है।उन्होंने कहा कि भारत न तो सैन्य अड्डे बना रहा है और न सैनिक तैनात कर रहा है।श्री एंटन ने कहा कि पाकिस्तान सरकार आतंकी समूहों को सक्रियता के साथ सीधे मदद देने की दोषी है।