Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन

नई दिल्ली 13 जुलाई।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा के आज घोषित परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने लडकों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

लडकों की तुलना में लडकियों का प्रदर्शन लगभग छह प्रतिशत बेहतर रहा। इस वर्ष 88 प्रतिशत से अधिक छात्र उर्तीर्ण हुए जो पिछले वर्ष की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।

तिरूवंनतपुरम क्षेत्र का प्रदर्शन 97 दशमलव छह-सात प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ रहा जबकि पटना क्षेत्र का स्थान 74 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं।