Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कैलाश मानसरोवर के 96 तीर्थयात्रियों को निकाला गया

कैलाश मानसरोवर के 96 तीर्थयात्रियों को निकाला गया

नई दिल्ली/काठमांडू 04 जुलाई। नेपाल में आज सवेरे मौसम सुधरने से सिमिकोट से कैलाश मानसरोवर के 96 तीर्थयात्रियों को निकाल लिया गया है। कल 158 तीर्थयात्री निकाले गये थे।

सिमिकोट से अभी तक कुल 254 तीर्थयात्रियों को निकाला जा चुका है। भारतीय दूतावास स्थिति पर नजर रखे हुए है और तीर्थयात्रियों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।

मौसम में सुधार के साथ ही 73 तीर्थयात्रियोंको आज सुबह पांच व्यावसायिक विमानों के द्वारा सिमीकोट से निकाल लिया गया। 23 अन्य श्रद्धालुओं को नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर ने बाहर निकाला। अभी भी सिलीकोट,हिल्सा और तिब्बत की तरफ 1300 से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।

खराब मौसम की वजह से फिलहाल राहत अभियान रोक दिया गया है। सिलीकोट और नेपालगंज में भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रहे हैं। साथ ही दूतावास का 4 सदस्यीय दल भी नेपालगंज पहुंच गया है।यह दल सिलीकोट और हिल्सा में फंसे तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए शिविर कार्यालय स्थापित करेगा।