नई दिल्ली 07 जुलाई।नवगठित राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एन०टी०ए०)राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-नेट, नीट और जेईई-मेन जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं का संचालन करेगी।यह परीक्षाएं वर्ष में दो बार होगी।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज बताया कि इन परीक्षाओं का संचालन फिलहाल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करता है और इसका आयोजन देशभर के चिकित्सा शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
उन्होने कहा कि एनटीए दिसम्बर में होगी नेट परीक्षाजे०ई०ई०-मेन अब दो बार होगी। छात्रों की मांग की है कि परीक्षा एक ही बार होती है। उस दिन कोई बीमार हुआ, कुछ हुआ तो दूसरा मौका नहीं मिलता।एक साल जाता है, अब नहीं जाएगा अब जनवरी में भी होगी और अप्रैल में भी होगी। छात्र दोनो परीक्षाएं दे सकता है या एक दे सकता है जो उसका स्कोर होगा बेस वो उसका पकड़ा जाएगाऔर नीट की परीक्षा भी फरवरी और मई में होगी।
श्री जावड़ेकर ने यह भी बताया कि एन०टी०ए० कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट तथा ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीटयूट टेस्ट का भी संचालन करेगी।