अभी कस्बे के शनिचरी ढाला के करीब पहुंचे थे, तभी अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गए। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यूपी के गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फरेंदा कस्बे में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।
फरेंदा थाना क्षेत्र के आनंद नगर के वार्ड नंबर दो जगदीशपुर निवासी अरमान अली (19 वर्ष) काजू (18 वर्ष) के साथ एक अन्य युवक जैकराव (20 वर्ष) बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। अभी कस्बे के शनिचरी ढाला के करीब पहुंचे थे, तभी अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गए। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां पर दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध कुमार थानाध्यक्ष अंकित सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India