Friday , March 24 2023
Home / छत्तीसगढ़ / गौ-शालाओं की व्यवस्था की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित

गौ-शालाओं की व्यवस्था की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित

रायपुर 23 अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की सरकारी अनुदान प्राप्त गौशालाओं में बड़ी संख्या में गायों की मौत के कारण देशभर में हुई किरकरी के बाद गौ-शालाओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति के गठन का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आज अस मसले पर व्यापक विचार विमर्श के बाद मंत्रिमंडलीय उप समिति के गठन का निर्णय लिया गया।

इस उप समिति में कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं नगरीय प्रशासन तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल होंगे।