Tuesday , April 16 2024
Home / MainSlide / मोदी और सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की नोटिस

मोदी और सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की नोटिस

नई दिल्ली 25 जुलाई।कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राफेल विमान सौदे पर सदन को कथित रूप से गुमराह करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव आज लोकसभा में रखा।

शून्यकाल में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इस प्रस्ताव को विशेषाधिकार के मामलों को देखने वाली समिति को भेजने का आग्रह किया।कांग्रेस सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

सदस्यों के जवाब में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वे इस मामले पर विचार कर रही हैं।भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने राहुल गांधी पर राफेल विमान सौदे के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया।