Tuesday , September 16 2025

छत्तीसगढ़ की बस्तर संसदीय सीट पर प्रचार समाप्त

जगदलपुर 17 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की बस्तर संसदीय सीट पर प्रचार आज शाम समाप्त हो गया।प्रचार लगभग शान्तिपूर्ण रहा।

    संसदीय क्षेत्र के नक्सल प्रभावित दुर्गम जंगली इलाकों में मतदान दलों को कल से ही हेलीकाप्टर से पहुंचाया जा रहा है।आज बीजापुर,सुकमा,कोन्डागांव,दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में 100 मतदान दलों को हेलीकाप्टरों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।कल बीजापुर, सुकमा एवं नारायणपुर जिले में आज 56 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से रवाना किया गया।

     इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच है।दोनो पार्टियों ने मतदाताओं को प्रचार के दौरान रिझाने में पूरी ताकत झोंक दी।भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनावी सभाएं की।यह सीट अभी कांग्रेस के कब्जे में हैं।इस बार कांग्रेस ने इस सीट से सांसद दीपक बैज की जगह विधायक एवं पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मैदान में उतारा है।  

     इस सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होंगा और मतगणना 04 जून को होंगी।